केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी : CBSE 10वीं का रिजल्ट आने में बस कुछ घंटे, छात्रों की घड़कनें तेज

पटना। सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी होने में अब बस कुछ ही घंटे रह गये हैं। रिजल्ट जारी होने की खबरों के बीच एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कहा है कि रिजल्ट कल (बुधवार) जारी होगा। मंत्री ने छात्रों और अभिभावकों के रिजल्ट के लिए अग्रिम बधाई दी है। बता दें कि बिहार में छात्र परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी रिजल्ट को लेकर उत्साहित हैं। इस साल 10वीं के करीब 18 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं रिजल्ट की घोषणा के बाद छात्र उमंग ऐप्प पर डिजिलॉकर से सीबीएसई 10वीं की मार्कशीट 2020 को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए यूजर इंटरफेस को परीक्षा का नाम (सेकेंड्री), वर्ष (2020) आदि पहले ही एक्टिव किया जा चुका है।
बता दें बोर्ड के अधिकारी ने पहले ही ये जानकारी दी थी कि 10वीं क्लास का रिजल्ट आज जारी नहीं किया जाएगा। हालांकि, अधिकारी ने रिजल्ट की तारीख के बारे में पहल से कोई जानकारी नहीं दी थी, लेकिन अब मानव संसाधन मंत्री ने ही कह दिया है कि कल रिजल्ट जारी होगा। बीते सोमवार को जारी हुए 12वीं की परीक्षा में 88.78% बच्चे पास हुए हैं। छात्रों से कहा गया है कि वो अपने स्कूल व डिजिलॉकर से भी अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे। इस साल सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा में 30 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार पटना जोन का परिणाम बेहतर नहीं रहा है। इस बार की 12वीं की परीक्षा में बेटियों ने अपना परचम लहराया है। प्राइवेट स्कूलों से सरकारी स्कूल आगे निकल गए हैं। अब आज देखना है कि इस बार 10वीं के रिजल्ट में पटना जोन का रिजल्ट कैसा रहता है, इस पर सबकी नजर है।
