September 17, 2025

गृह विभाग के पूर्व अंडर सेक्रेट्री की पटना एम्स में कोरोना से मौत, तेजस्वी ने किया था वीडियो वायरल

पटना। कोरोना बिहार में कहर बरपा रहा है। दो दिन पूर्व पटना एम्स के बाहर फुटपाथ पर तड़प रहे गृह विभाग के पूर्व अंडर सेक्रेट्री उमेश रजक की कोरोना से मौत हो गई। मंगलवार को एम्स में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। रविवार देर शाम उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया था। परिजन उन्हें लेकर रात करीब 11 बजे एम्स पहुंचे, लेकिन उन्हें भर्ती नहीं किया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके बाद उनकी पत्नी ने एम्स के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। वह रोते हुए लगातार कह रही थी कि कोरोना पॉजिटिव मरीज गृह विभाग के पूर्व सेक्रेट्री हैं। कोई इन्हें अस्पताल में भर्ती करा दो, लेकिन उस महिला की सुनने वाला कोई नहीं था। महिला ने बताया कि उसने डॉक्टरों से भर्ती करने का अनुरोध किया तो उन्होंने कहा कि अस्पताल में बेड नहीं है। बहुत देर विनती की, तब भी कोई हमारी नहीं सुना।

जब मामले ने तूल पकड़ा और वीडियो वायरल हुई तब जाकर एम्स प्रशासन की नींद टूटी। इसके बाद उमेश रजक को भर्ती किया गया। नोडल अफसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि रात में आए थे तो किसी को खबर करनी चाहिए थी। सूचना मिलने के बाद उन्हें भर्ती कर लिया गया था।

You may have missed