September 17, 2025

ट्वीट कर तेजस्वी ने बिहार सरकार पर बोला हमला, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब

पटना। कोरोना संक्रमण काल में बिहार विधानसभा चुनाव कराने को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट कर सरकार पर करारा हमला बोला है। तेजस्वी ने पूछा है कि इस भयावह स्थिति के बीच चुनाव करवा कर नीतीश कुमार और सुशील मोदी क्या चाहते हैं कि लोग बूथ के बाद सीधे श्मशान चले जाएं? लोकतंत्र में जब “लोक” नहीं बचेगा तो “तंत्र” का क्या कीजिएगा? लोगों की जान बचाना जरूरी है, चुनाव तो आते-जाते रहेंगे। किसी को इतना भी स्वार्थी नहीं होना चाहिए।

वहीं दूसरे ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा कि बिहार बीजेपी के 100 में से 75 नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सत्ताधारी न जाने कौन सी जमात के लोग हैं, जिन्हें आवाम की जिंदगी की चिंता नहीं है? क्या ये लाशों के ढ़ेर पर चुनाव चाहते हैं? सीएम आवास के 85 लोग, उपमुख्यमंत्री के निजी लोग, शीर्ष मंत्री, अधिकारी तक पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। बिहार में जब सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्री सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का क्या होगा?

वहीं तेजस्वी के ट्वीट पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि उनके माता-पिता के 15 साल के शासनकाल में शिक्षा और स्वास्थ्य चौपट हो गया था। आज वे शिक्षा और स्वास्थ्य पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं।

You may have missed