September 17, 2025

जदयू नेता अजय आलोक कोरोना संक्रमित, बुडको के एमडी भी संक्रमित

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण का बढ़ना लगातार जारी है। सोमवार को 1166 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की आंकड़ा बढ़कर 17421 हो गयी। इस वैश्विक महामारी की चपेट में कई राजनेता भी आ चुके हैं। अब जो नये मामले सामने आए है उसके मुताबिक जदयू नेता अजय आलोक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, साथ ही उनकी पत्नी और दो बच्चों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अजय आलोक ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है।
वहीं बुडको में भी कोरोना विस्फोट हुआ है। वहां के एमडी रमन कुमार सहित कुछ कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पटना के डीएम कुमार रवि ने एमडी के संक्रमित होने की पुष्टि की है। रमन कुमार बुडको के साथ-साथ आवास बोर्ड के भी एमडी हैं। फिलहाल बुडको के राजापुल स्थित दफ्तर को बंद कर दिया गया है। शनिवार शाम एम्स द्वारा जारी बुलेटिन में बुडको के एक 38 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई थी।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से पटना में डीएम ने जिला में एक सप्ताह का लॉकडाउन घोषित कर रखा है। मगर बारिश में जलजमाव आदि से जुड़ी व्यवस्थाओं के चलते नगर निगम, बुडको को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है। इन कार्यालयों में मानसून की तैयारियों को लेकर लगातार काम भी चल रहा है। मगर यह मामला सामने आने के बाद बुडको के तमाम इंजीनियर, पदाधिकारी और कर्मचारी डरे सहमे हुए हैं।

You may have missed