नीतीश सरकार के एक और मंत्री शैलेश कुमार कोरोना पॉजिटिव,एमएलसी सुनील सिंह,जदयू नेता अजय आलोक समेत कई अन्य भी पॉजिटिव

पटना।प्रदेश में कोरोना महा आपदा काल में हालात नियंत्रण से बाहर होते जा रहे हैं। आज फिर बिहार के नीतीश सरकार के एक मंत्री शैलेश कुमार कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाया गए। शैलेश कुमार नीतीश मंत्रिमंडल में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री हैं।इसके पूर्व भी नीतीश सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाया गया था।बिहार के राजनीतिक गलियारों में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है।मुख्यमंत्री निवास तथा उप मुख्यमंत्री निवास में कई लोगों के पॉजिटिव निकलने के बाद अब कैबिनेट तथा विधानसभा में भी पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है।इसके पूर्व बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे।इलाज के बाद वे ठीक हो गए।अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी का भी सैंपल जांच के लिए लिया गया था।तीनों का टेस्ट नेगेटिव आया था।इसके अतिरिक्त कांग्रेस के विधायक आनंद शंकर,भाजपा के एमएलसी सुनील सिंह, जदयू नेता अजय आलोक समेत कई राजनैतिक हस्ती बिहार में कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। गौरतलब है कि कोरोना को लेकर बिहार में हालात काफी बिगड़ चुके हैं।राजधानी पटना,भागलपुर, आरा,नवादा,शेखपुरा समेत कई जिले अभी भी लॉकडाउन से गुजर रहे हैं। राजधानी पटना के हालात ऐसे हैं की लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की चर्चा चल रही है।
