September 17, 2025

बैंक परिसर मालिक के घर असमाजिक तत्वों ने किया फायरिंग

फतुहा। बीते रात्रि डुमरी गांव में एसबीआई परिसर मालिक के घर असमाजिक तत्व के लोग आकर गाली-गलौज करने लगे। जब परिसर मालिक घर से बाहर निकल कर असमाजिक तत्व के लोगों को समझाने लगे तो लोगों ने देशी कट्टे से फायरिंग करनी शुरू कर दी। परिसर मालिक पड़ोसी के घर छिपकर अपनी जान बचायी। जब फायरिंग की आवाज सुनकर गांव वाले इक्कठे हुए तो सभी आरोपी वहां से भाग निकले। पीड़ित परिसर मालिक संजय कुमार ने तीन असमाजिक तत्व के लोगों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

You may have missed