September 17, 2025

फतुहा : बारिश से खपरैल मकान हुआ धराशायी, बाल-बाल बचे लोग

फतुहा। सोमवार को अहले सुबह करीब 4 बजे प्रखंड के कोलहर गांव में बारिश के शुरू होते ही एक खपरैल व कच्चा मकान धराशायी हो गया। यह तो संयोग था कि घर में सोए लोग बाल-बाल बच गए अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। गृह स्वामी सुरेंद्र मालाकार ने बताया कि जैसे ही बारिश शुरू हुई कि मकान का अगला हिस्सा तथा दो कमरे की खपरैल छत एकाएक धराशायी हो गया। उस समय घर के लोग सोए हुए थे। जिस कमरे का खपरैल छत धराशायी हुआ है, वहां भी लोग सोए हुए थे, जो इस हादसे में बाल बाल बच गए। गृह स्वामी के अनुसार, करीब एक से डेढ़ लाख रुपये की क्षति हुई है। खाने-पीने की सामग्री भी नष्ट हो गए हैं।

घटना की जानकारी होते ही जिला पार्षद सुधीर यादव घटनास्थल पर पहुंचे तथा पीड़ित गृह स्वामी से मिलकर घटना का जायजा लिया। इसके बाद जिला पार्षद ने सरकार से मुआवजे की मांग की है ताकि फूलों की खेती करने वाले को इस कोरोना संकट काल में कुछ मदद हो सके।

You may have missed