इंडिका कार से तीन सौ लीटर देशी शराब बरामद, चालक व तस्कर फरार

फतुहा। सोमवार को नदी थाना क्षेत्र के पक्की दरगाह के समीप पुलिस ने एक इंडिका कार की डिक्की से तीन सौ लीटर देशी शराब बरामद किया है। यह शराब पाउच में बंद कर बोरे में छिपाकर ले जाए जा रहे थे। पुलिस को देखते ही कार का चालक व तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। बताया जाता है कि कार कच्ची दरगाह से जेठुली की ओर जा रही थी। तभी पीछे से पुलिस की गश्ती गाड़ी भी आ गयी। गश्ती गाड़ी को देखते ही कार चालक व तस्कर अपनी गाड़ी को सड़क पर ही खड़ी कर फरार हो गया। नदी थाना प्रभारी सकेंन्द्र कुमार ने बताया कि गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है, पता चलते ही कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
