भागलपुर : सनोखर को प्रखंड बनाने के लिए होगा आमरण अनशन, चुनावी बिगुल बजते ही हुआ मुद्दा गरम
भागलपुर/कहलगांव। बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत सन्हौला प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र प्रस्तावित प्रखंड सनोखर को स्वतंत्र प्रखंड बनाने का मुद्दा गरमाने लगा है और इसके लिए क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि व आमजन एकजुट होने लगे हैं। गौरतलब हो कि पिछले कई वर्षों से पूर्वी क्षेत्र के सभी गांव व पंचायतों के लोग सनोखर को प्रखंड बनाने के लिए लगातार आवाज उठा रहे हैं। छोटे-छोटे प्रखंड के कार्य को लेकर क्षेत्र के गरीब-मजदूर व किसानों को सन्हौला जाना पड़ता है, जिससे समय के साथ-साथ इनका आर्थिक नुकसान भी काफी होता है। प्रखंड कार्यालय दूर होने के कारण पूर्वी क्षेत्र विकास से कोसों दूर है। तीन-तीन नदियों को पार कर लगभग 35 किलोमीटर दूर प्रखंड कार्यालय पहुंचना इनके लिए अत्यंत कठिन और दुर्लभ है, जिसके कारण पूर्वी क्षेत्र के किसान सरकार के सभी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं और साथ ही साथ यहां के छात्र-नौजवानों को अत्यंत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। चुनाव के समय जो भी बड़े नेता सनोखर क्षेत्र में आते हैं, वे सनोखर को प्रखंड बनाने का झांसा देकर चले जाते हैं।
पिछले विधानसभा चुनाव के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी अपनी चुनावी सभा के दौरान सनोखर हाई स्कूल के मैदान के मंच पर सनोखर को प्रखंड बनाने का वादा कर उपस्थित लोगों से तालियां और अपने-अपने पक्ष में अपार समर्थन बटोरी थी, लेकिन अभी तक सनोखर क्षेत्र के लोग प्रखंड निर्माण के लिए तरस रहे हैं। इस बाबत क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अगर आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व सनोखर प्रखंड कार्यालय नहीं बनता है, तो क्षेत्र के लोग सभी राजनीतिक दलों का बहिष्कार करते हुए नोटा बटन दबायेंगे।
तेलौंधा पंचायत के मुखिया शिव कुमार साह ने कहा कि प्रस्तावित प्रखंड सनोखर को स्वतंत्र प्रखंड बनाने के लिए क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि और आमजन एकजुट होकर चरणबद्ध आंदोलन के लिए तैयार है। सनोखर को प्रखंड बनाने के लिए चक्का जाम, आमरण अनशन, हस्ताक्षर अभियान, जेल भरो आंदोलन के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे। सनोखर को प्रखंड बनाने के लिए गांधी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज यादव ने भी लगातार प्रयास किया है। उन्होंने कुछ दिन पूर्व पीरपैंती से भागलपुर तक पदयात्रा कर जिलाधिकारी को सनोखर को प्रखंड बनाने के साथ-साथ अपने सात सूत्री मांगों का ज्ञापन को सौंपा था। फरीदमपुर गांव निवासी समाजसेवी गणेश दत्त सिंह के साथ-साथ सन्हौला प्रखंड पूर्वी क्षेत्र के सिलहन खजुरिया पंचायत के मुखिया सुभाष चंद्र भगत, सनोखर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र भारती, सन्हौला प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधियों ने एक सुर में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व सनोखर को प्रखंड बनाने के लिए क्षेत्र के आमजनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सरकार पर दबाव बनाएंगे।


