पटना में शिक्षक को चाकूओं से गोदा, विवाहित महिला की गोली मारकर हत्या

पटना। राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पटना से सटे दो थाना क्षेत्रों में कुछ घंटों के अंदर ही अपराधियोंं ने दो लोगों की हत्या कर दी है। पहली घटना दानापुर में घटी जहां अपराधियों ने शिक्षक को चाकूओं से गोद कर मार डाला। जबकि दूसरी घटना फुलवारी शरीफ की है, जहां एक विवाहित महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर में एक शिक्षक की अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि चार की संख्या में आए अपराधियों ने शिक्षक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। हत्या की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि हत्या के मोटिव को खंगाला जा रहा है और जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वहीं दूसरी वारदात फुलवारी शरीफ हुई। अपने पति और बच्चों के साथ बाइक पर जा रही महिला को अपराधियों ने गोली मार दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं इस हादसे के बाद से पति और बच्चे सदमे में हैं।

You may have missed