एनएमसीएच में मरीज के बगल में शव का वीडियो वायरल, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया झूठा

पटना। सोशल मीडिया पर एनएमसीएच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक बता रहा है कि दो दिनों से लाशें ऐसे ही रखी हैं। उस वार्ड में न तो कोई डॉक्टर नजर आ रहा है, न ही नर्स का अता-पता है।
इस वीडियो को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी रिट्वीट किया और नीतीश सरकार पर निशाना साधा। वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस वीडियो को झूठा करार देते हुए वायरल वीडियो को भ्रामक बताते हुए कहा कि वीडियो में लगाए जा रहे आरोपों को लेकर उन्होंने खुद एनएमसीएच के अधीक्षक से बात की है।
मंगल पांडेय ने कहा कि अस्पताल के अधीक्षक ने उन्हें बताया कि वहां कोई भी शव नहीं पड़ा है। स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया को बताया कि कोरोना संक्रमित लोगों की मौत के बाद एक प्रोटोकॉल के तहत शव का अंतिम संस्कार किया जाता है। पटना जिला प्रशासन और जिस जिले का रहने वाला मृतक व्यक्ति होता है, दोनों आपसी सामंजस्य से बातचीत कर आगे की कार्रवाई करते हैं। मृतक को बॉडी बैग में पैक कर वैन से ले जाया जाता है।
