January 25, 2026

बिग न्यूज़-पटना में 7 दिनों का लॉकडाउन,10-16 जुलाई तक लॉक डाउन रहेगा,डीएम ने लिया फैसला

पटना।राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बड़ा फैसला लिया है।कोरोना संक्रमण के बढ़ते संख्या को देखते हुए राजधानी पटना में 7 दिनों के लिए लॉक डाउन की घोषणा की गई है।10 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक एक सप्ताह के लिए लॉक डाउन की घोषणा की गई है।कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए डीएम ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की।इस बैठक में 7 दिनों के लिए पटना में लॉकडाउन की घोषणा की गई है।10 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक यानी कि एक हफ्ते के लिए यह लॉकडाउन की घोषणा की गई है।बता दें कि बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आज पटना में 235 कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं. अब तक पटना में संक्रमित मरीजों की संख्या 1349 हो गई है. इनमें अधिकतर पटना सिटी इलाके के हैं। कोरोनो से अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है।उधर फिर से बढ़े कोरोना के चलते भागलपुर में लॉकडाउन कर दिया गया है। भागलपुर जिले को प्रशासन ने 5 दिनों तक लॉकडाउन करने का फैसला ले लिया है। 9 जुलाई की सुबह 6 बजे से जिले में लॉकडाउन शुरू हो जाएगा जो अगले 5 दिनों तक जारी रहेगा।बिहार में कोरोना वायरस ने अनलॉक में तेजी से पांव पसारे हैं। हाल ये है कि अबतक बिहार में 13, 274 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 98 की मौत हो गई है। वहीं ठीक होने वालों की तादाद 9338 है।

You may have missed