फतुहा : दूसरे दिन भी नहीं मिला विधवा शिक्षिका का शव, बेसहारा हुए बच्चों को आर्थिक मदद
फतुहा। सोमवार को दूसरे दिन भी दिव्यांग विधवा शिक्षिका की शव पुनपुन नदी से बरामद नहीं किया जा सका है। पुलिस के अनुसार दूसरे दिन भी नदी में शव की तलाश की गयी। वहीं आसपास के लोगों ने भी नदी में महिला की शव की तलाश की लेकिन नतीजा सिफर रहा। स्थानीय लोगों ने एनडीआरएफ की टीम से शव की तलाश किए जाने की मांग की है। विदित हो कि बीते रविवार को गोविंदपुर नया टोला निवासी कांति देवी आर्थिक तंगी से उबकर पुल से पुनपुन नदी में छलांग लगा अपनी जान दे दी थी।
बेसहारा हुए बच्चों 11 हजार की मदद
इधर, दिव्यांग विधवा शिक्षिका कांति देवी के द्वारा आर्थिक तंगी से उबकर नदी में कूदकर जान गंवा देने के बाद उसके बेसहारा हुए बच्चों को सोमवार को निजी स्कूल एसोसिएशन ने मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिन्हा के नेतृत्व में कई स्कूल के शिक्षक बच्चों के घर पहुंचे तथा संवेदना प्रकट करते हुए एसोसिएशन के तरफ से ग्यारह हजार रुपये की मदद की। साथ ही दोनों बच्चे प्रीति व साहिल को एसोसिएशन के किसी भी स्कूल में पढ़ाने व पाठन सामग्री निशुल्क प्रदान करने का आश्वासन दिया गया तथा इसके लिए लिखित एक प्रमाणपत्र भी बच्चों को सौंपा गया। इस मौके पर मनोज कुमार, पंकज कुमार, भूषण प्रसाद समेत कई स्कूल के शिक्षक मौजूद थे। दुसरी तरफ जिला पार्षद सुधीर यादव व राजद नेता श्यामनंदन प्रसाद ने भी बेसहारा हुए बच्चे से मिलकर आर्थिक मदद की तथा संवेदना प्रकट की।


