January 24, 2026

नियोजित शिक्षकों ने जलायी सेवा शर्त कमिटी की पुनर्गठन प्रतियां

फतुहा। शनिवार को बीआरसी भवन के सामने नियोजित शिक्षकों ने बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले राज्य सरकार की सेवा शर्त कमिटी की पुनर्गठन की प्रतियों को जलाया तथा राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। प्रतियां जलाने का कार्यक्रम शिक्षक संघ के महासचिव राकेश कुमार के नेतृत्व मे किया गया। राकेश कुमार ने समय रहते राज्य सरकार से सेवा शर्त पेंशन योजना देने व नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग की है। इस मौके पर धर्मवीर सिंह, शैलेंद्र सिंह, रंधीर कुमार, मिथिलेश कुमार, अनीता कुमारी, सुषमा कुमारी, प्रतिमा कुमारी समेत कई शिक्षक मौजूद थे।

You may have missed