January 24, 2026

प्रधानमंत्री के हर नीति में भारत का सुनहरा भविष्य: रोहित पांडेय

भागलपुर। भाजपा भागलपुर के जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय ने कहा कि कोरोना काल के दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक नेता का परिचय दिया है। प्रधानमंत्री ने वैश्विक महामारी के दौर में गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों के दर्द को समझते हुए इस योजना को 5 महीना और आगे का समय बढ़ाकर जरूरतमंद लोगों के बीच में बहुत बड़ा राहत पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौर में सबसे अधिक देश के श्रमिकों, छोटे-मोटे दुकानदार, मध्यम वर्गीय परिवार, प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाकर अपना जीवन यापन करने वाले लोग, प्रतिदिन की आय से अपना घर परिवार चलाने वाले लोग,वकालत-पेशा के माध्यम से अपना जीवन यापन करने वाले अधिकांश अधिवक्ता वर्ग इसके साथ ही हर मध्यम वर्गीय परिवार का वह क्षेत्र इस दौर में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि ऐसे दौर में प्रधानमंत्री ने जिस उदारता से जरूरतमंद लोगों के लिए फैसले लिए हैं, इसके लिए वह निश्चित ही अभिनंदन और आभार के पात्र हैं।

You may have missed