जनसंपर्क के 20वें दिन व्यवसायियों एवं आम जनों के बीच पीएम का पत्र और मास्क बांटा
भागलपुर। भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने बुधवार को जनसंपर्क अभियान के 20वें दिन विजयमित्रा मंडल के वार्ड 19 एवं 38 के खलीफाबाग, सुजानगंज, एमपी द्विवेदी रोड, दवाई पट्टी आदि स्थानों में व्यवसायियों एवं व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में जाकर केंद्र सरकार के द्वितीय सत्र के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर पीएम मोदी का पत्र और उल्लेखनीय कार्य का पत्रक एवं मास्क बांटा।
इस दौरान अर्जित ने बताया कि केंद्र सरकार के ऐतिहासिक कार्यों को पत्रक के माध्यम से हर घर तक पहुंचाने का कार्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि पीएम के आत्मनिर्भर भारत अभियान के माध्यम से नए उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, जिसके विभिन्न आयाम को जन-जन तक पत्रक के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एमएसएमई उद्योगों से जुड़े व्यवसायियों के लिए भी ऋण की व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें सबल किया जा सके। अर्जित ने बताया कि पिछले एक वर्ष में देश में कई लंबित मामलों का भी निबटारा पीएम मोदी ने किया है, जिसका पत्रक हर घर तक पहुंचाया जा रहा है। जनसपंर्क अभियान में भाजपा के वरिष्ठ नेता देव कुमार पांडे, सुरेंद्र पाठक ,शशी मोदी, पंकज सिंह, मुन्ना सिंह, रीता गुप्ता, संजय भट्ट, अमरदीप साह, संगीता सिन्हा, बबन मिश्रा, अनीता सिन्हा, कामेश्वरी प्रसाद आदि मौजूद थे।


