December 8, 2025

PATNA : मोबाइल व उसके पार्ट्स लूटने वाले एक रिसीवर समेत चार लुटेरे गिरफ्तार

फतुहा। मंगलवार को पटना पुलिस ने फोरलेन पर लूटपाट करने वाले एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो लूटे गये डेढ़ लाख रुपये की मोबाइल व उसके पार्ट्स को मात्र 19 हजार रुपए में एक मोबाइल विक्रेता से बेच दिए थे। पुलिस ने बीते सोमवार की रात्रि एक रिसीवर समेत चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों की निशानदेही पर सभी लूटे गये मोबाइल व उसके पार्ट्स को दनियावां के एक मोबाइल दुकान से बरामद कर लिया है।
विदित हो कि बीते 30 मई की रात्रि बाढ़ के मोबाइल व्यापारी धर्मेंद्र कुमार से पटना से लौटने के क्रम में फोरलेन पर डुमरी गांव के पास लुटेरों ने हथियार के बल पर डरा-धमका कर मोबाइल फोन व उसके पार्ट्स से भरी बैग को लूट लिया था। लूटने के बाद सभी सामानों को उसने दनियावां के एक मोबाइल विक्रेता से मात्र 19 हजार रुपए में बेच दिया था। हालांकि इस मामले में रिसीवर द्वारा मात्र पांच हजार रुपए का ही भुगतान किया गया था। उपरोक्त सभी बातों का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सोमवार की रात आरओबी के नीचे जब पुलिस गश्ती करती हुई पहुंची तो एक युवक पुलिस को देखते हुए भागने लगा। जब पुलिस ने उसे खदेड़ कर दबोचा तथा थाने पर लाकर कड़ी पूछताछ की गई तो उसने लूट के सारे राज खोल दिए। उसके निशानदेही पर रिसीवर व दो अन्य सहयोगी को दबोच लिया गया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि खुलासा होने के बाद लूटे गये सामानों की बरामदगी तथा लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए एसआई ललित विजय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। गिरफ्तार लुटेरों में फतुहा जानकी टोला निवासी सरगना रूपेश कुमार, कारु कुमार, अनुज कुमार व एक रिसीवर जो सिगरियावां का निवासी बताया जाता है।

https://youtu.be/WrFR0QrxZNo

You may have missed