डीजल-पेट्रोल की कीमत बढ़ाकर देशवासियों का शोषण कर रही सरकार : अजीत
भागलपुर। नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आह्वान पर बिहार के प्रत्येक जिला मुख्यालय के पार्टी कार्यालय में डीजल-पेट्रोल के बढ़ते कीमत को वापस लेने, किसान मजदूर को महंगाई की मार से बचाने, दारोगा एवं एसटीईटी परीक्षा में व्यापक धांधली को रोकने को लेकर राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा राजद के जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव के नेतृत्व में राज्य व केंद्र सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई की योजना बनाई जा रही है। इस बाबत सुल्तानगंज के युवा राजद नेता सह जहान्वी गंगा विकास परिषद के अध्यक्ष अजीत यादव ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में ले जाते हुए इसे विश्व गुरु बनाने की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ पूरी दुनिया में जहां पेट्रोल और डीजल की कीमत पहले से आधी हो गई है, वहीं डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक होना जुमलेबाजी सरकार की मंशा को साबित करता है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल का बढ़ता हुआ दाम किसान और मजदूर पर सीधा प्रभाव डालता है, क्योंकि एक तरफ इसके दाम बढ़ने से रोजमर्रा के सामानों में मूल्य वृद्धि होती है, वहीं किसानों के न तो अनाज का मूल्य बढ़ता है और न हीं मजदूरों की दैनिक मजदूरी बढ़ती है। उन्होंने बिहार सरकार द्वारा दारोगा एवं एसटीईटी परीक्षा में किए जा रहे व्यापक धांधली पर रोक लगाने की मांग की और कहा कि राजद के द्वारा महंगाई के सवाल पर जो आंदोलन का शंखनाद किया गया है, उसे सरकार हल्के में लेने की भूल न करें।


