बिहार में फिर वज्रपात से 9 की मौत, पटना-सारण-नवादा में हुई घटना
पटना। बिहार में मंगलवार की दोपहर वज्रपात से नौ लोगों की मौत हो गई है। दो लोगों की मौत पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल में, पांच की मौत सारण जिले में, जबकि दो व्यक्ति की मौत नवादा जिले में हुई है। बताया जाता है कि बाढ़ के पंडारक और बिहारी बिगहा में वज्रपात ने दा की जान ले ली। सारण जिले में वज्रपात से मरने वाले लोगों में गरखा के चार लोग हैं, जबकि एक मकेर का है। वहीं नवादा बाइपास में भी वज्रपात से दो की मौत हो गई है। बता दें पिछले सप्ताह बिहार में एक ही दिन में 83 लोगों के वज्रपात की चपेट में आकर मौत होने की अधिकारिक पुष्टि हुई थी।
पटना में दो की गई जान
पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत पंडारक के गोपीकिता गांव में आज दोपहर लगभग 3 बजे आम के बगीचा में 15 वर्षीय छात्र अंकित कुमार, पिता अनिल पासवान बैठा था कि इसी बीच आसमान से कहर बनकर गिरी ठनका के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। वहीं दूसरी घटना बाढ़ के बिहारी बिगहा में घटी, जहां दो मंजिला घर पर सोये धर्मवीर की वज्रपात से मौत हो गई है। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।
सारण में दो महिला समेत पांच की मौत
छपरा जिले में तेज बारिश के साथ वज्रपात से दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गड़खा के महम्मदा बथानी गांव में वज्रपात से एक महिला व एक बच्चा समेत तीन की मौत हो गई। इसमें कामेश्वर राय की पत्नी सरोज देवी (45), ठाकुर राय (61) तथा बिहारी राय के 10 वर्षीय पुत्र रवि कुमार शामिल हैं। गड़खा के ही रामगढ़ा में खेत में काम कर रहे 53 वर्षीय रामायण साह की मौत वज्रपात से हो गई। दो अन्य घायल हो गए। वहीं मकेर के पश्चिम ठहरा गांव में राजकुमार साह की 38 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी की जान ठनका गिरने से हो गई।
बताया जाता है कि महम्मदा बथानी गांव में कोरोना जांच के लिए मेडिकल टीम पहुंची थी। गांव के 150 लोगों का सैंपल लिया जाना था। इसको लेकर काफी भीड़ थी। कुल एक सौ लोगों का कलेक्शन लिया गया था, तभी बारिश आ गई। इसके बाद लोग आसपास की झोपड़ी में और अन्य शेड के नीचे छिप गए। इसी दौरान बिजली गिरने से तीन की मौत हो गई। इसके बाद अफरातफरी मच गई। मेडिकल टीम भी भाग खड़ी हुई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
पानापुर में दो महिलाएं जख्मी
इधर पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव में संतोष महतो के घर पर बिजली गिरने से दो महिलाएं जख्मी हो गईं। वे दोनों घर में सो रही थीं तभी आकाशीय बिजली गिरी। उनके घर के बिजली के तार व मीटर जल गए। घायलों में तरैया थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी रामाशंकर महतो की 36 वर्षीय पत्नी ललिता देवी और 60 वर्षीय रूपझड़ी देवी घायल हैं।
नवादा में व्रजपात से दो की मौत
नवादा में मंगलवार की दोपहर जिले के विभिन्न हिस्सों में बारिश के साथ हुई वज्रपात में एक महिला समेत दो की मौत हो गई। नवादा नगर व अकबरपुर थाना क्षेत्र में हादसा हुआ। नवादा बाइपास में वज्रपात से मंगर बिगहा मोहल्ले के योगेंद्र यादव की मौत हुई। घटना के वक्त वे भैंस चरा रहे थे, तभी ठनका गिरा, जबकि दूसरी मौत अकबरपुर थाना क्षेत्र के गेरांडी गांव में हुई। जहां ठनका गिरने से 25 वषीर्या उगंता देवी पति सिकंदर मांझी की मौत हो गई। अकबरपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि महिला लकड़ी चुनने गांव से बाहर बधार की ओर गई थी। तभी व्रजपात की चपेट में आ गई। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।


