January 24, 2026

BIHAR : राज्य मानवाधिकार आयोग के नए अध्यक्ष बने हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस विनोद सिन्हा

पटना। राज्य मानवाधिकार आयोग के नए अध्यक्ष की नियुक्ति हो गई है। पटना हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश विनोद कुमार सिन्हा आयोग के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं। अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने कहा कि नई जिम्मेदारी का निर्वहन वे पूरी निष्ठा से करेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक जो भी जिम्मेदारी मुझे दी गई, उसका पूरी ईमानदारी से मैंने निर्वहन किया। मानवाधिकार आयोग का काम बहुत ही महत्वपूर्ण है और आम नागरिकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि वकीलों से मिलने की इच्छा थी लेकिन लॉकडाउन की अवधि में रिटायर होने के कारण नहीं मिल पाए, इसका अफसोस रहेगा। मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष बनने पर पिछड़ा वर्गों के लिए आयोग के चेयरमैन जस्टिस संजय कुमार, मानवाधिकार आयोग के पूर्व सदस्य जस्टिस राजेन्द्र प्रसाद, महाधिवक्ता ललित किशोर, वरीय अधिवक्ता पीके शाही, कृष्णा प्रसाद सिंह, यदुवंश गिरी सहित अन्य वकीलों ने जस्टिस सिन्हा को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वे अपने दायित्व का निर्वाह सफलतापूर्वक करेंगे।
बताते चलें जस्टिस सिन्हा न्यायिक सेवा कोटे से दिसंबर 2016 में पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश बने थे। इसी साल 22 अप्रैल को वे सेवानिवृत्त हुए हैं। उसके पहले जिला जज, विधि सचिव और हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के पद पर कार्य कर चुके हैं। हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद पर रहते हुए जस्टिस सिन्हा ने अनेक महत्वपूर्ण मामलों का निपटारा किया।

You may have missed