उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
फुलवारी शरीफ। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सह फुलवारी विधायक श्याम रजक ने रविवार को अपने आवास पर फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। मंत्री नें बैठक में तमाम कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करते हुए क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों, जरूरतों, चुनौतियों व विभिन्न क्षेत्रीय मसलों के संबंध में गहन चर्चा की। श्री रजक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज बिहार विकास के जिस पथ पर अग्रसर है, 15 वर्ष पूर्व इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक ऐसे बिहार का निर्माण किया है, जिसकी चर्चा देश-दुनिया में हो रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने और लोगों को लाभान्वित कराने का आह्वान किया।
मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा चलायी गयी शराबबंदी, एससी/एसटी उद्यमी योजना, वृद्धजन पेंशन योजना, 7 निश्चय के अंतर्गत हर घर नल का जल, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, युवा कौशल विकास, स्वयं सहायता भत्ता जैसी तमाम योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। पर्यावरण संरक्षण में बिहार ने एक अभियान ला दिया है, वहीं जलजमाव की समस्या से निजात हेतु लघु जल संसाधन विभाग द्वारा आहर-पईन की उड़ाही की जा रही है।


