January 24, 2026

पूर्व एमएलसी के वादों पर भरोसा कर छह साल स्नातक रहे बेहाल : नीतेश

भागलपुर। कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी उम्मीदवार सह राजद नेता नीतेश यादव ने एक भेंटवार्ता के दौरान कोसी स्नातक निर्वाचण क्षेत्र के स्नातक कर्मियों की दशा-दुर्दशा के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व एमएलसी डॉ. एनके यादव के वादों और इरादों के शिकार होकर छह साल में स्नातककर्मी बेहाल और बदहाल हो गये हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा और जदयू की डबल इंजन की सरकार में स्नातक युवाओं के लिए न कोई नीति बनी और न कोई ऐसी योजना, जिससे बेरोजगार स्नातकों को छोटा-मोटा रोजगार उपलब्ध होता। उन्होंने पूर्व एमएलसी डॉ. एनके यादव पर तीखा आरोप लगाया कि सत्ता और सरकार में रहते हुए उन्होंने कोसी स्नातक क्षेत्र की समस्याओं को नजरअंदाज किया और कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के विश्वास का खून कर पूरा का पूरा छ: साल बंद कमरे में बैठकर अपनी चिकित्सा सेवा से अकूत धन कमाने और खुद को ऊंचा कद और पद तक पहुंचाने की जुगाड़ लगाते रहे, लेकिन अपनी कुत्सित सोच और बदनीयति के कारण अपने इस जुगाड़ में भी वे विफल साबित हुए।

You may have missed