January 24, 2026

भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के द्वारा घर-घर बांटा गया प्रधानमंत्री का पत्र

भागलपुर। भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ भागलपुर द्वारा ईश्वर नगर मंडल में भाजपा उपाध्यक्ष श्यामल किशोर मिश्र के मार्गदर्शन और जिला संयोजक डॉ. प्रशांत विक्रम के नेतृत्व में रविवार को सिकंदरपुर, बाल्टि कारखाना, मिरजानहाट के बूथ संख्या 267 और 268 में घर-घर जाकर मोदी सरकार के द्वारा दूसरे कार्यकाल में किये गए विकास कार्य तथा उनके कार्यकाल की रिपोर्ट एवं प्रधानमंत्री का जनता के नाम पत्र का वितरण महाजनसंपर्क अभियान के माध्यम से किया गया।
इस मौके पर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ भागलपुर के संयोजक प्रशांत विक्रम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असंभव कार्य को भी संभव कर यह साबित कर दिया है कि देश में उससे बेहतर शासक कोई और नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है और उनके किए गए कार्यों से अन्य देश के शासक भी सबक ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि देश की जनता विवेकशील और बुद्धिजीवी हैं, उन्हें प्रजातंत्र का वास्तविक लाभ उठाकर सही प्रतिनिधित्व चयन करने और झांसे में रखकर अब कोई रोक बड़गला नहीं सकता है।
इस अवसर पर पटेल फाउंडेशन के अध्यक्ष अनादी भूषण चौधरी, क्षेत्रीय प्रभारी अक्षय आनंद मोदी, शिक्षाविद विक्रम यादव, प्रभाकर झा, कुंदन रॉय, प्रदीप महिपाल, अंकित आनंद, आकाश मिश्र, सानू सिंह, आशुतोष कुमार, अभिषेक चौधरी, उमेश रजक, सुरजीत देव, प्रीतम राज, मनोज कुमार भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You may have missed