December 8, 2025

बिहार सरकार के दावा फ्लाप : मंत्री नंदकिशोर के बंगले में घुसा बरसात का पानी

पटना। मूसलाधार बारिश ने बिहार सरकार के दावों की एक बार फिर खोल दी है। राजधानी पटना सहित बिहार में मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव से लोग परेशान हैं और जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां तक कि पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के पटना स्थित बंगले में बारिश का पानी घुस गया है। आवास में पानी घुस जाने पर मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि जिस रास्ते से होकर पानी निकलता था, वह किसी कारण बंद हो गया है। जैसे ही उसे ठीक कर दिया जाएगा, घर में घुसा पानी बाहर निकल जाएगा।
बता दें कई दिनों से बिहार में मानसून सक्रिय है। राजधानी पटना के अलावा मधुबनी के कई रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया है। इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि के कारण बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है।
मौसमविदों का कहना है कि मॉनसून ट्रफ के हिमालय की तराई क्षेत्र की ओर शिफ्ट होने की वजह से दक्षिण बिहार में बारिश की स्थिति थोड़ी कम रहेगी लेकिन उत्तर बिहार में भारी बारिश के आसार अभी बने हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में नेपाल की तराई क्षेत्र में भारी बारिश की स्थिति हो सकती है। जिससे उस ओर बहने वाली नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। इसका असर बिहार के कई जिलों में बहने वाली नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी पर पड़ सकता है।

You may have missed