पहली बारिश में ही विधान पार्षदों के आवास से टपकने लगा पानी,प्रेमचंद्र मिश्रा ने निर्माण कार्य में घोटाले का आरोप लगाया
पटना।कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने बिहार में विधान पार्षदों के लिए बने डुप्लेक्स आवास में हुए वित्तिय अनियमितता को लेकर भवन निर्माण विभाग को चिट्ठी लिखी है।विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि मात्र एक सप्ताह के बारिश में ही विधान पार्षदों के लिए बनाई गई डुप्लेक्स भवनों में कमजोर निर्माण की पोल खुल गई।उन्होंने कहा कि सिर्फ मेरे ही नहीं बल्कि अन्य विधान परिषद सदस्यों के डुप्लेक्स आवासों में वर्षा के पानी के कारण बड़े पैमाने पर डैंप तथा सीलन की समस्या आ गई है।वहीं मकान से पानी का रिसाव भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति न सिर्फ चिंताजनक है।बल्कि कार्य में हुए अनियमितता तथा लापरवाही की ओर ध्यान आकृष्ट कर रहा है।उन्होंने कहा कि पूरे निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर क्वालिटी से समझौता किया गया है। कांग्रेस विधान पार्षद ने आरोप भी लगाया कि निर्माण कार्य में सिर्फ बालू का प्रयोग हुआ है।सीमेंट का प्रयोग नहीं के बराबर किया गया है।उन्होंने कहा कि जिस तरह से बाथरूम-बेडरूम समेत अन्य जगहों से पानी के रिसाव हो रहा है।उससे मकान के कई स्थानों पर दरार भी स्पष्ट नजर आने लगा है।कांग्रेस विधान पार्षद ने भवन निर्माण विभाग को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा है की भवनों के निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है।जिसका पता मात्र एक सप्ताह का बारिश में ही चल गया है।कांग्रेस विधान पार्षद ने कहा कि इतनी बड़ी लागत से बनी आवास में दो-चार महीने के अंदर इस प्रकार की समस्याओं को आना कई प्रकार के प्रश्नों को खड़ा करता है।उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि विधान पार्षदों के लिए बने गए आवास के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार हुआ है।


