तेजस्वी यादव ने कहा-राजगीर फिल्म सिटी का नामकरण सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर हो,सीएम को लिखा पत्र
पटना।फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर उठी पीड़ा बिहार में कम होने का नाम नहीं ले रही है।वैसे तो आज फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का श्राद्ध कर्म है।लेकिन आज भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत की निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच तथा दिवंगत अभिनेता को उचित सम्मान दिए जाने की मांग बदस्तूर कई दलों-संगठनों के द्वारा जारी है।बिहार के नेता प्रतिपक्ष यादव ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत उन कलाकारों में शुमार है।जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपना नाम रोशन किया।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर राजगीर में बन रहे फिल्म सिटी का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर किए जाने की मांग कर दी है।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के इस मांग की सुशांत राजपूत के प्रशंसकों ने सराहना भी किया है।उल्लेखनीय है कि बिहार के राजगीर में निर्माणाधीन फिल्म सिटी का अभी तक कोई नाम भी फाइनल नहीं हुआ था।इधर बॉलीवुड में बिहार के स्टार सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद उनकी सहानुभूति में जो लहर उमड़ पड़ी है।उसे देखते हुए फिल्म सिटी का नामकरण सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर होने की मांग जोर पकड़ रही है।इसके पूर्व पटना में सवर्ण सेना के द्वारा जस्टिस फॉर सुशांत अभियान चलाया जा रहा है। वैसे बिहार सरकार भी सुशांत सिंह राजपूत को यथोचित सम्मान देने के दिशा में लगी हुई है।ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यह मांग बेहद प्रासंगिक भी लग रही है।इसके पूर्व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि आत्महत्या के जांच के मामले में परिवार की जो राय होगी उसके समर्थन में हम रहेंगे।उन्होंने इस मामले की फेयर इन्वेस्टिगेशन की मांग की थी।इसके पूर्व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सुशांत सिंह राजपूत के पटना के राजीव नगर स्थित आवास में जाकर शोक संवेदना भी व्यक्त कर चुके हैं।



