पटना : बीसीए की इन्फ्रास्ट्रक्चर कमिटी गठित
पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी द्वारा नालंदा के आनंद कुमार को बीसीए की इन्फ्रास्ट्रक्चर कमिटी का चेयरमैन, पटना के सुनील दत्त मिश्रा को कन्वेनर तथा औरंगाबाद के जितेन्द्र कुमार सिंह को मेम्बर नियुक्त किया गया है।
श्री तिवारी द्वारा इस कमिटी का गठन बीसीए के नियमों और विनियमों के प्रावधानों, प्रबंधन समिति में लिये गये निर्णय एवं प्रदत्त शक्तियों के तहत गतिविधियों को पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संचालन के लिए किया गया है। इन सभी के बनने पर सांसद अजय निषाद, बीसीए के पूर्व अध्यक्ष गोपाल बोहरा, पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा, अररिया के सचिव ओपी जायसवाल, नालंदा के अजय सिंह, बेगूसराय के सचिव संजय सिंह सहित अन्य खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि खेल के विकास में इनका योगदान महत्वपूर्ण होगा।
उक्त जानकारी देते हुए बीसीए के प्रवक्ता तथा अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि आज इस आशय की घोशणा जारी पत्र के माध्यम से की गयी है।


