इस कारण कांग्रेस ने समीर सिंह को बनाया विप उम्मीदवार, पर्चा भरा
पटना। बिहार विधान परिषद के लिए कांग्रेस की ओर से काफी माथापच्ची के बाद आखिरी समय में समीर सिंह का नाम फाइनल कर दिया गया। कल तक तारिक अनवर के नाम पर मुहर लगी थी लेकिन अंतिम समय में नाम में फेरबदल करते हुए कांग्रेस ने समीर सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने पर मुहर लगा दी। नाम पर मुहर लगने के बाद समीर सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। बता दें गुरुवार को नामांकन का आखिरी दिन है। 6 जुलाई को बिहार विधान परिषद की खाली हुई नौ सीटों के लिए चुनाव होने वाला है।
बताया जाता है कि घोषित उम्मीदवार तारिक अनवर का नाम बिहार के वोटर लिस्ट में नहीं है। तारिक अनवर के पास दिल्ली का वोटर कार्ड है। इसे लेकर कांग्रेस ने अपने पूर्व घोषित उम्मीदवार को आनन फानन में बदल दिया। जबकि नियम के मुताबिक, उम्मीदवार को बिहार का मतदाता होना चाहिए। नामांकन से ठीक पहले तकनीकि कारणों से कांग्रेस को नए प्रत्याशी समीर कुमार सिंह के नाम की घोषणा करनी पड़ी।
बता दें तारिक अनवर कटिहार से पांच बार सांसद रह चुके हैं। उन्हें संसदीय राजनीति का लंबा अनुभव है। कांग्रेस में शामिल होने से पहले वे एनसीपी में थे और शरद पवार की पार्टी से राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं।


