December 8, 2025

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कौन छुपाना चाहता है सच्चाई.. ट्रोल किए जा रहे हैं सीएम नीतीश कुमार,डोनाल्ड ट्रंप से तुलना

पटना।मधुबनी दौरे के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विरोधियों के द्वारा ट्रोल किए जा रहे हैं।बिहार के सीएम नीतीश कुमार के दौरे की तुलना अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गुजरात यात्रा से की जा रही है।दरअसल नमस्ते ट्रंप के कार्यक्रम में गुजरात यात्रा के दौरान ट्रंप की नजरों से खास बस्तियों को दूर रखने के लिए वहां की सरकार के द्वारा दीवाल खड़ी कर दी गईं थी।ठीक उसी प्रकार बिहार सरकार के हुक्मरानों ने सीएम नीतीश के मधुबनी दौरा के दौरान कपड़ों के दीवारों के इस्तेमाल करके आसपास के जगहों के विकास की सच्चाई से सीएम को दूर रखने का प्रयास किया।इसलिए अब विरोधी यहां तक कहने लगे हैं की बिहार के लिए सीएम नीतीश अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सरीखे हो गए हैं।जिनसे राज्य के बदहाली छुपाने के लिए राज्य सरकार के तत्वों के द्वारा कपड़े के दीवाल का सहारा लिया जा रहा है।हालांकि मधुबनी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कमला विहार तटबंध,जयनगर तटबंध,नरवार तटबंध का निरीक्षण कर रहे थे।इस दौरान उनके साथ सिंचाई मंत्री संजय झा भी उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में सड़क किनारे के बस्ती को मुख्यमंत्री की नजरों से दूर रखने के लिए या संभवत कोरोना काल को लेकर विशेष एहतियात बरतने के लिए स्थानीय प्रशासन के द्वारा कपड़े के दीवाल से ढक दिया गया था।मगर अब विपक्ष तथा समालोचकों के द्वारा इसे मुद्दा बनाकर उछाला जा रहा है।

You may have missed