बक्सर के ब्रह्मपुर में युवक की गोली मारकर हत्या,इलाके में भय तथा दहशत
पटना।बिहार में अपराधियों का कहर जारी है।प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपराधियों के द्वारा नित्य दिन संगीन वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।आज प्रदेश के बक्सर जिले का ब्रह्मपुर में अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। खबरों के मुताबिक बक्सर के ब्रह्मपुर क्षेत्र में अपराधियों ने युवक को गोली मार दिया।जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई।यह वारदात ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के जव्ही दियर गांव की है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक का नाम मंटू यादव था।बताया जा रहा है कि वह किसी काम से घर से बाहर निकला हुआ था।इस दौरान ही घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।घटना की सूचना मिलने के बाद ब्रह्मपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बक्सर भेज दिया है। अभी घटना के पीछे के मूल कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।पुलिस के द्वारा तफ्तीश जारी है।युवक के परिजनों के बीच मातम का माहौल है।


