पटना के कंकड़बाग इलाके में घर में घुसकर युवक की हत्या,बहन को भी किया घायल
पटना।राजधानी पटना में प्रशासन से बेखौफ अपराधियों का कहर बरप रहा है। पटना में अपराधियों ने घर में घुसकर एक युवक की हत्या कर दी।वहीं बीच-बचाव करने आई बहन को भी चाकू मारकर घायल कर दिया।राजधानी के कंकड़बाग इलाके में अराधियों ने घर में घुसकर युवक को गोली मार दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों ने कंकड़बाग थाना इलाके में एक युवक को घर में घुसकर गोली मारी दी।अपने भाई को घायल देख जब अपराधियों से उसे बचाने के लिए उसकी बहन भिड़ गई।तब बीच-बचाव के दौरान बहन पर भी अपराधियों ने चाकू से हमला कर दिया।वह भी गंभीररूप से जख्मी है।घटना कल देर रात्रि की बताई जाती है।वारदात को अंजाम देकर अंधेरे का लाभ उठाकर अपराधी चलते बने। घायल भाई-बहन को इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल पहुंचाया गया।जहां इलाज के क्रम में भाई की मौत हो गई।वहीं बहन अभी तक जख्मी है।घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी जितेंद्र कुमार,सदर डीएसपी समेत आसपास के सभी थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी।घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के नवरत्नपूर के रोड नंबर 8 की बताई जाती है।पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दिया है।घटना के पीछे आपसी रंजिश की संभावना प्रति तो होती है।हालांकि जांच के बाद इसका स्पष्ट पता चल पाएगा।इस दौरान पुलिस ने शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा भी किया है।


