बाढ : अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली, एक की इलाज के दौरान मौत

बाढ। जिला में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अपराधी पटना पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं। पिछले 3 दिनों में बाढ़ थाना क्षेत्र में दो लोगों की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी है। जिससे लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। गुरुवार की सुबह बाढ़ थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति की पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ के गुलाबबाग बाजार समिति के पास सुबह एक बाइक पर सवार अपराधियों ने वार्ड सदस्य के प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार अपने गांव शहरी से आम बेचने के लिए बाजार समिति आ रहे थे कि इसी दौरान बाजार समिति के पास अपराधियों ने वीरेंद्र कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस फायरिंग में वीरेंद्र कुमार को तीन-चार गोली लगने की बात कही जा रही है। वहीं इस फायरिंग में सब्जी बेचने बाजार समिति आ रहे एक अन्य व्यक्ति मनोज पासवान को भी गोली लगी है। फायरिंग की घटना के दौरान पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने घायल उक्त दोनों व्यक्तियों को बाढ़ अस्पताल लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों व्यक्ति को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पीएमसीएच में वार्ड सदस्य प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोग उग्र हो गए और सड़क पर उतर रोड जाम कर आगजनी व प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दें पिछले दिनों शहरी गांव में एक युवक की पड़ोसियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

You may have missed