December 8, 2025

खबरें फतुहा की : खलासी ले भागा घर से बुलेट व एटीएम, हम का मना स्थापना दिवस

ट्रक का खलासी मालिक के घर से बुलेट व एटीएम ले भागा
फतुहा। गोविंदपुर बाजार से ट्रक का खलासी मालिक के घर से बुलेट बाइक व एटीएम कार्ड ले भागा। जब मालिक को इस बात की एहसास हुई तो ट्रक मालिक सत्येंद्र प्रसाद ने बुधवार को थाने में ट्रक खलासी के विरुद्ध नामजद शिकायत दर्ज करायी है। हालांकि यह घटना बीते रविवार को है। लेकिन ट्रक मालिक को इस बात की एहसास तब हुई जब चुराए गये एटीएम से खलासी पच्चीस हजार रुपये निकालकर मजे करने लगा। पैसे निकाले जाने का जैसे ही मैसेज उनके मोबाइल फोन पर आया तो मालिक सत्येंद्र प्रसाद तुरंत थाने पहुंचे। बताया जाता है कि अथमलगोला गंज पर का निवासी सोनू सिंह पिछले पांच महीने से उनके ट्रक पर खलासी का काम कर रहा था। बीते रविवार की शाम कोई काम नहीं रहने पर आरोपी मालिक के घर पर रुका हुआ था। जैसे ही उसे मौका मिला, वैसे ही वह मालिक का बुलेट व घर में रखे एटीएम कार्ड चोरी कर निकल गया। मालिक यह समझते रहे कि वह वापस आ जाएगा। लेकिन जब उनके एटीएम कार्ड के मार्फत खाते से पैसे निकलने लगे तो उन्होंने थाने को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन करते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।

हम कार्यकर्ताओं ने मनाया स्थापना दिवस
फतुहा। बुधवार को गोविंदपुर में हम कार्यकर्ताओं ने केक काटकर हम पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। यह कार्यक्रम पटना जिले के पूर्वी अध्यक्ष राजन राज के नेतृत्व में किया गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं के बीच संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए विचार विमर्श किया गया। मौके पर विकास सिंह, अभिषेक सिंह, आदित्य राज, अमन सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

https://youtu.be/BdpiMfi0f8c

You may have missed