December 8, 2025

पटना में रिटायर्ड डीएसपी के चंद्रा ने कर लिया सुसाइड,लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मार लिया गोली

पटना।कभी पटना के विभिन्न थाना के प्रभारी रहकर राजधानी में बढ़ते अपराध के ग्राफ को रोकने वाले बेहतरीन पुलिस अधिकारी समझे जाने वाले रिटायर्ड डीएसपी के चंद्रा ने आज पटना में अपने आवास में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।के चंद्रा अपने कार्यकाल के दौरान अपने कार्यों के लिए बेहद चर्चित अधिकारी रहे हैं।डीएसपी से रिटायर होने के पूर्व बतौर थाना प्रभारी मोकामा तथा खगौल में उन्होंने अपराधियों की कमर तोड़ दी थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना के बेउर थाना क्षेत्र के मित्र मंडल कॉलोनी में रिटायर्ड डीएसपी के चंद्रा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया।सेवानिवृत्त डीएसपी ने लाइसेंसी पिस्टल से अपने आप को गोली मारी।घटना के संबंध में बताया जाता है कि रिटायर्ड डीएसपी के चंद्रा कुछ दिनों से काफी तनाव में जी रहे थे।घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें उन्होंने अपने मौत का कारण पड़ोस के रहने वाले संतोष कुमार सिन्हा नाम के शख्स को बताया।अभी तक यह पता नहीं चला है कि संतोष कुमार सिन्हा नामक इस शख्स से रिटायर्ड डीएसपी के चंद्रा को क्या परेशानी थी।बताते चलें कि मोकामा में रहते हुए के चंद्रा ने वहां के कई बाहुबलियों को अपने कार्यकाल में चुनौती दी थी।पटना में रहते हुए उन्होंने कई बाहुबलियों के नाक में नकेल कसने की कोशिश की थी।

You may have missed