December 9, 2025

भाकपा माले ने मनाया राष्ट्रव्यापी शोक दिवस

फतुहा। सोमवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के विभिन्न इलाके में राष्ट्रव्यापी शोक दिवस मनाया। यह शोक दिवस लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए सभी वीर जवानों के सम्मान में मनाया गया। माले कार्यकर्ताओं ने सभी शहीद सैनिकों को लाल सलाम किया तथा सभा का संबोधन किया। भाकपा माले के प्रखंड सचिव शैलेंद्र यादव ने केंद्र सरकार के गलत विदेश नीति पर आरोप लगाते हुए बताया कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि गलवान घाटी में कोई घुसपैठ नहीं हुई, लेकिन हमारे जवान शहीद हो गए। यह केन्द्र सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है। मौके पर सुशीला देवी, दीना साव, गीता देवी, पंकज यादव, राम विलास दास समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

You may have missed