January 24, 2026

माकपा 26 जून को पूरे राज्य में पेट्रोल-डीजल में मूल्य वृद्धि के खिलाफ करेगी प्रदर्शन

पटना। सीपीआई (एम) बिहार राज्य सचिव मंडल की बैठक आनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अरुण मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य, एस. रामचंद्रन पिलाई, हनान मोलाह, राज्य सचिव अवधेश कुमार, सचिव मंडल के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में आगामी विधान परिषद चुनाव, विधानसभा चुनाव, वर्तमान की राजनैतिक हालात, मजदूरों, गरीबों, आम जन के सामने उत्पन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य एस.आर. पी, हनान मोल्हा ने देश की राजनीतिक हालात पर अपनी बातों को रखा।
वहीं राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि जहां दुनिया के दूसरे देशों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें घट रही है, वहीं भारत सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है। जब लोगों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है, वैसे समय में सरकार का यह रवैया पूरी तरह जले पर नमक छिड़कने जैसा है। इसका पूरा प्रभाव आम जनता के जेब पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज जो भी मजदूर वापस आ रहे हैं, उनके सामने रोजगार की समस्या मुंह बाए खड़ी है। इन परिस्थितियों में राज्य में चुनाव का भी बिगुल बज चुका है। हमें चुनाव की तैयारी में भी लग जानी चाहिए। बैठक में फैसला लिया गया की आगामी 26 जून को पूरे प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा।

You may have missed