January 24, 2026

दिल्ली के विकास मॉडल की जरूरत बिहार में भी, आप ने किया संगठन विस्तार

पटना। संगठन विस्तार के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना के राज पैलेस बैंकेट हॉल, मुसल्लहपुर में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष सुयश कुमार ज्योति ने की।
मौके पर मौजूद पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बबलू कुमार प्रकाश ने कहा कि दिल्ली के विकास मॉडल की जरूरत बिहार में भी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। साथ ही किसानों, गरीबों और महिलाओं के हितों मे लिए गए निर्णय अनुकरणीय है। यहां भी दिल्ली की तरह फ्री बिजली, महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा, वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग को 2500 रूपये प्रति माह पेंशन स्कीम लागू करने की जरूरत है। इसके लिए व्यवस्था परिवर्तन करना अतिआवश्यक है।
सुयश कुमार ज्योति ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी ताकत के साथ कमर कस चुके हैं। इसके लिए कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति करते हुए संगठन का विस्तार किया जा रहा है। सतीश गुप्ता को कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र का मीडिया प्रभारी बनाया गया है। रवि कुमार को वार्ड 47, वार्ड-48 का अध्यक्ष जितेंद्र कुमार को, वार्ड 50 की जिम्मेदारी विक्की कुमार को सौंपा गया है। मिथलेश पासवान को अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ कुम्हरार का अध्यक्ष बनाया गया। वासुदेव महतो निषाद को संगठन सचिव बनाया गया है। कुमारी ममता, मंजू देवी, गुड़िया देवी, चिंता देवी को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। भाजपा छोड़ कर ‘आप’ में शामिल हुई अंजली पोद्दार का स्वागत महिला शक्ति जिला अध्यक्षा रजिया सुल्ताना ने किया।

You may have missed