January 24, 2026

PATNA : कोरोना के खौफ से डिप्रेशन में आए युवक ने नालंदा से आकर फंदे से लटक कर दी जान

फतुहा। रविवार को नालंदा जिले का एक युवक कोरोना के खौफ से इतने डिप्रेशन में आ गया कि वह घर से काफी दूर आकर कोलहर गांव के समीप एक पेड़ से फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। जब ग्रामीणों ने एक युवक का शव गमछे के सहारे एक पेड़ से लटका देखा तो सुबह-सुबह सनसनी फैल गई। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को पेड़ से नीचे उतारा तथा उसकी पहचान के लिए आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की। घंटों बीत जाने के बाद जब उसकी पहचान नहीं हो पाई तो शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया। हालांकि पुलिस घंटों हत्या व आत्महत्या के उलझन में फंसी रही। करीब दोपहर बाद फंदे से लटके युवक की फोटो जब वायरल हुई तो युवक के परिजन थाने पहुंचे और उसकी पहचान नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के कछियावां गांव निवासी स्व. गनौरी पासवान के 28 वर्षीय पुत्र प्रमोद पासवान के रुप में किया।
परिजनों के मुताबिक मृतक प्रमोद पासवान दिल्ली के प्लास्टिक कंपनी में काम करता था। लॉकडाउन के तीसरे फेज में वह अपने गांव लौटा था लेकिन ग्रामीणों की सूचना पर वहां की प्रशासन ने उसे क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया था। क्वारंटाइन अवधि पूरा होने के बाद जब वह घर लौटा तो कोरोना के खौफ ने उसे डिप्रेशन में डाल दिया। वह इस कदर डिप्रेशन में आ गया कि वह अपने बच्चों से भी दूर रहने लगा। परिजनों की मानें तो एक दिन पहले वह बिना कुछ कहे घर से बाहर निकल गया था। परिजनों ने किसी पर किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि युवक डिप्रेशन में आकर इस घटना को अंजाम दिया है।

You may have missed