जो दूरियों को खत्म करे, वही है योग : प्रशांत विक्रम
भागलपुर। कोरोना संकट के बीच केवल भागलपुर ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में रविवार को छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शारीरिक व सामाजिक दूरी के मद्देनजर मनाया गया, जबकि इस वर्ष योग दिवस के दिन पूरे विश्व के समक्ष कोरोना का भय है। इसी कारणवश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशानिर्देश पर इस साल की योग दिवस की थीम योगा फॉर हेल्थ, योगा फ्रॉम होम रखी गई थी। भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ केभागलपुर जिला संयोजक प्रशांत विक्रम ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का ये दिन एकजुटता और विश्व बंधुत्व के संदेश का दिन है। जोड़ने और साथ लाने की स्थिति-परिस्थिति को ही उन्होंने योग बताते हुए कहा कि जो दूरियों को खत्म करे, वही योग है। उन्होंने कहा कि सही खान-पान, सही ढंग से खेलकूद, सोने-जागने की सही आदतें और अपने काम, अपने कर्तव्यों को सही ढंग से करने को ही योग कहा जाता है।


