भाजपा नेता ने परिवार संग आवास पर किया योगाभ्यास
भागलपुर/सुल्तानगंज। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा ने अपने परिवार के साथ कहलगांव स्थित आवास पर योगाभ्यास किया और कहा कि नियमित योगाभ्यास से स्फूर्ति आती है, इसलिए हमें नियमित योगाभ्यास करना चाहिए। इधर दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भी भाजपा नेता पवन मिश्रा के नेतृत्व में सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डाकिया बन उनके सहयोगियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिखित पत्र का वितरण का कार्य जारी रहा। इस दौरान उत्तम कुमार, रोहन कुमार, सत्यम कुमार, सूरज कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं शाहकुंड प्रखंड क्षेत्र में मंडल अध्यक्ष रॉबिन सिंह ने पीएम के पत्र का वितरण कर सरकार की उपलब्धि बताई। इसके अलावा उधारी में गुंजन सिंह व भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी पत्र वितरण कर लोगों को प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए कार्यों को बताया।


