December 8, 2025

बीएसएफ जवान सूबेदार आशु रंजन की शहादत को लेकर शोक सभा का आयोजन

फुलवारी शरीफ। रविवार को जनता पुस्तकालय के तत्वावधान में कुरकुरी निवासी बीएसएफ जवान सूबेदार आशु रंजन की शहादत को लेकर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जनता पुस्तकालय के अध्यक्ष शशिभूषण राय ने किया। उन्होंने कहा कि हमारे गांव का लड़का बीएसएफ जवान आशु रंजन का रायफल प्रशिक्षण से लौटने के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने से निधन हो गया, जिसे हम पूरे गांव के लोगों में गहरा दुख का माहौल है। जनता पुस्तकालय की तरफ से शहीद जवान आशु रंजन के परिजनों और ग्रामीणों की मौजूदगी में शोकाकुल परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। इसमें वीरेंद्र प्रसाद, संतोष कुमार, पूर्व उप प्रमुख विनोद कुमार, कृष्णा ठाकुर, नरेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया शैलेन्द्र कुमारी सिंह सहित अन्य ने शहीद जवान सूबेदार आशु रंजन के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

You may have missed