December 8, 2025

प्रेमी के दीदार को बीच सड़क पर धरने पर बैठी प्रेमिका, बाढ़ की है प्रेमिका और प्रेमी शेखपुरा का

शेखपुरा। फोन पर बात करने के बाद प्रेमिका प्रेमी के प्यार में ऐसे पागल हो गई कि वह प्रेमी से मिलने उसके घर तक जा पहुंची। मामला बिहार के पटना और शेखपुरा जिला से जुड़ा है। जहां पे्रमिका बाढ़ की रहने वाली है, वहीं पे्रमी शेखपुरा जिला का। फोन पर पनपे प्यार में दीवानी हुई प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने के लिए उसके घर शेखपुरा पहुंच गई और प्रेमी का दीदार पाने के लिए प्रेमिका बीच सड़क पर ही घंटों धरना पर बैठी रही। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे विधिक सेवा प्राधिकार, बाल संरक्षण इकाई तथा पुलिस को उसे हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। युवती वयस्क बतायी जा रही है। वहीं पुलिस कथित प्रेमी से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पटना जिला के बेलछी प्रखंड अंतर्गत सकसोहरा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती को कुछ माह पूर्व फोन पर शेखपुरा जिला के सारिका गांव के एक युवक से दोस्ती हुई और देखते-देखते महीने भर में ही दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। प्रेमी के प्यार में पागल युवती शनिवार को प्रेमी से मिलने शेखपुरा पहुंच गई। शेखपुरा आकर जब उसने कथित प्रेमी को फोन किया तो प्रेमी ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। प्रेमी के इस कदम पर युवती ने गांधीगिरी का रास्ता अपनाते हुए शेखपुरा के रतोइया पुल पर धरने पर बैठ गई। वह यहां घंटों धरना पर बैठी रही। इसकी सूचना मिलने पर विधिक सेवा प्राधिकार, बाल संरक्षण इकाई तथा पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद युवती को धरना से उठाकर महिला थाना लाया गया। महिला थाना की एसएचओ यशोदा देवी ने बताया कि युवती के परिवार वालों को सूचना देकर बुलाया गया है। युवती अभी भी प्रेमी के घर जाने की जिद पर अड़ी हुई है।

You may have missed