समय पालन के क्षेत्र में पूर्व मध्य रेल ने स्थापित किया कीर्तिमान
हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल द्वारा विगत कुछ वर्षों में ट्रैकों के नवीनीकरण, दोहरीकरण, विद्युतीकरण जैसे आधारभूत संरचना के विकास से संबंधित कार्यों को पूरा करने के साथ-साथ आरआरआई-एनआई से जुड़े कई कार्य पूरे किए गए, जिसके फलस्वरूप परिचालन क्षमता में काफी वृद्धि हुई है। इसी का परिणाम है कि परिचालन दक्षता में वृद्धि हुई और संरक्षा के साथ ट्रेनों के समय पालन में रिकॉर्ड सुधार दर्ज किया गया है। 18 जून को को पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने-पहुंचने अथवा गुजरने वाली लगभग सभी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन उनके नियत समय पर किया गया। इस दौरान 58 विभिन्न स्पेशल ट्रेनों में से मात्र 01 स्पेशल ट्रेन आंशिक रूप से विलंब हुई शेष सभी 57 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियत समय पर किया गया।
विदित हो कि पिछले वित्तवर्ष में सेक्शनल स्पीड में बढ़ोत्तरी, समस्तीपुर-दरभंगा-जयनगर रेलखंड का विद्युतीकरण, मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड का दोहरीकरण सहित रेल विकास से संबंधित कई कार्य पूरे किए गए। इसी क्रम में 12 महत्वपूर्ण रेलखंडों में ट्रेनों की गति में वृद्धि की गई। साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड के 13 स्टेशनों के लूप लाईनों पर ट्रेनों की गति 15 किमी प्रतिघंटा से बढ़ाकर 30 किमी प्रतिघंटा की गई।


