‘हम’ ने शहीद जवानों को कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि
फुलवारी शरीफ। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार की संध्या भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला। फुलवारी शरीफ में फुलवारी ब्लॉक से होते हुए शहीद भगत सिंह चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च में शामिल लोगों ने शहीद भगत सिंह चौक पर कैंडल जलाकर शहीद हुए जवानों के लिए 2 मिनट का मौन रखा और देश के वीर जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।


कार्यक्रम में शामिल हम सेक्युलर के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रफुल्ल चन्द्र दांगी और महासचिव नीतीश दांगी ने कहा कि हमारे भारत के वीर सपूत ने सीमा पर वीरता पूर्वक लड़ते हुए जो अदम्य साहस का परिचय दिया है, उनकी शाहदत को हम नमन करते हैं। कार्यक्रम में फुलवारी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजेश वर्मा, मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्र, नीतीश कुमार दांगी, राकेश कुमार, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष गीता पासवान और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

