December 8, 2025

राजद किसान प्रकोष्ठ की बैठक 20 जून को

पटना। राजद किसानों के सवालों को लेकर काफी गंभीर हैं। किसानों की कुछ समस्याएं तो सामान्य है, जिसका सामना राज्य के सभी किसानों को करना पड़ता है। जबकि कुछ समस्याएं ऐसी हैं, जो क्षेत्रिय स्तर पर है। राजद उन सभी समस्याओं को संकलित कर एक रोडमैप बनाने जा रही है, जिससे कृषि को लाभकारी बनाया जाये, साथ ही कृषि के प्रति लोगों की अभिरुचि बढ़े। राज्य में अधिक से अधिक कृषि आधारित उद्योगों को स्थापित किया जाये, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार भी उपलब्ध होंगे।
इसी परिप्रेक्ष्य में शनिवार को राजद किसान प्रकोष्ठ के सभी प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों एवं प्रधान महासचिवों की बैठक प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध कुमार यादव ने बताया कि बैठक में विशेष रूप से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह सहित पार्टी के अन्य कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में किसानों के बीच अधिक से अधिक विस्तारित करने की रणनीति पर गहन चर्चा होगी।

You may have missed