ईवीएम गोदाम भवन का पटना डीएम-एसएसपी ने किया निरिक्षण
फुलवारी शरीफ। फुलवारी प्रखंड परिसर में निर्माण कराये गये नवनिर्मित ईवीएम भवन का निररक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि ईवीएम केंद्र तक आधी-अधूरी बनी सड़क निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कराया जायेगा। 21 हजार ईवीएम रखने की क्षमता वाले इस गोदाम के तीसरे मंजिल तक घूम-घूम कर निरीक्षण करने के दौरान अधिकरियों को कई दिशानिर्देश दिए गये हैं। इसमें अभी लिफ्ट का अधूरा काम को भी जल्द ही पूरा कराये जाने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशों पर ईवीएम रखने के गोदामों की सुरक्षा व्यवस्था का लगातार निरीक्षण किया जाना है। आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का बारीकी से जिलाधिकारी और एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने गहन निरीक्षण किया। प्रशासनिक आला अधिकारियों को बताया गया है कि एक माह में ईवीएम केंद्र तक की अधूरी सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा और साथ ही लिफ्ट का काम भी जल्द ही करा लिया जायेगा। इस दौरान साथ में निर्वाचन पदाधिकारी सह ईवीएम गोदाम प्रभारी कपिलेश्वर मंडल, अपर समाहर्ता विनायक शर्मा, एसडीएम, एडीएम, सिटी एसपी सहित बीडीओ व सीओ सहित तमाम प्रशासनिक अमला मौजूद रहे।


