January 24, 2026

BIHAR : वीर शहीदों को कांग्रेस अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि, प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री से जवाब देने को कहा

पटना। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा पटना एयरपोर्ट जाकर अपने सेना के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया। श्रद्धांजलि देते हुए डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि आज जब पूरा देश हमारे वीर सैन्य अफसरों एवं सैनिकों की शहादत पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहा है तो स्वभाविक तौर से देशवासियों के मन में अत्यंत पीड़ा, आक्रोश और गुस्सा भी है। यह साफ है कि चीन ने अक्षम्य अपराध किया है। 130 करोड़ देशवासियों का मन यह सोचकर कांप उठता है कि जिस निर्दयता और निर्ममतापूर्वक तरीके से हमारे वीर जवानों को चीन द्वारा शहीद किया गया, वह सबसे अधिक आवेशित करने वाली नामंजूर व तकलीफदायक है। आज हर मन में वेदना और हर जुबान पर भारी रोष है। पूरे देश को न केवल इस बात की नाकाबिले बर्दाश्त पीड़ा है कि भारत मां के रणबांकुरों की निर्ममतापूर्वक शहादत हुई, अपितु इस बात का आक्रोश भी है कि उन्हें चीन से निहत्थे लोहा लेने के लिए क्यों व किसने बाध्य किया।
डॉ. झा ने प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री से सवाल करते हुए कहा कि देशवासी को जवाब दें कि हमारे जांबाज सैन्य अधिकारी व सैनिकों को दुश्मन के पास निहत्थे क्यों भेजा गया?, किस हुक्मरान ने हमारे सैन्य अधिकारी व सैनिकों को यह आदेश दिया?, जब हमारे सैन्य अधिकारी व सैनिकों को बगैर हथियार भेजा जा रहा था, तो आर्मी प्रोटोकॉल के अनुरूप उनकी सुरक्षा के लिए हथियारबंद बैकअप फोर्स क्यों उपलब्ध नहीं थी? यदि बैकअप फोर्स थी, तो उसे क्यों नहीं भेजा गया?, चीन के शत्रुतापूर्ण मनसूबों व हमारे शूरवीरों पर षड्यंत्रकारी तरीके से हमला करने के बारे में अग्रिम जानकारी व सूचना सरकार के पास क्यों नहीं थी?, क्या चीन की मंशा समझने में भारी चूक केन्द्रीय सरकार व उनके नेतृत्व की घोर विफलता का प्रतीक नहीं?
वहीं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के निर्देश पर कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुन्दर सिंह धीरज, पटना ग्रामीण-1 के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष शर्मा भारी संख्या में कांग्रेस नेताओं के साथ बिहटा जाकर शहीद सुनील कुमार की अंत्येष्ठि में शामिल होकर अपने वीरसपूत को नमन कर श्रद्धांजलि दिया।

You may have missed