December 8, 2025

नीतेश यादव ने पूर्व एमएलसी डॉ. एनके यादव से मांगा 6 साल के कामकाज का हिसाब

भागलपुर (गौतम सुमन गर्जना)। कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निवर्तमान एमएलसी डॉ. एनके यादव से डॉ. नीतेश यादव ने सवाल करते हुए जवाब मांगा है कि विगत चुनाव के समय में अपने किये वादों और इरादों पर वे कितने प्रतिशत खड़े उतरे हैं और कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी बनने के बाद उन्होंने इस क्षेत्र के लिए क्या-क्या कार्य किए हैं? उन्होंने कहा कि यह सवाल वे इसलिए पूछ रहे हैं कि कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के वे भी नागरिक और मतदाता हैं।
डॉ. नीतेश ने निवर्तमान एमएलसी डॉ. एनके यादव के मेनिफेस्टो के दर्जनों वादों में से एक वादे को स्मरण कराते हुए कहा कि छ: साल पूर्व इसी चुनाव में आपने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया था कि स्नातकों के लिए रोजगार काउंसलिंग सेंटर का निर्माण करवाएंगे! इस पर श्री यादव ने डॉ. एनके यादव से सीधा सवाल किया है कि कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के 14 जिलों में से एक भी जिला या प्रखंडों में एक भी रोजगार काउंसलिंग सेंटर का निर्माण क्यों नहीं हुआ, जबकि राज्य में आपके गठबंधन की सरकार है और अब इस कोसी स्नातक क्षेत्र में बगैर कोई काम किये आपके कार्यकाल खत्म भी हो चुके हैं, तो फिर अब इस स्नातक मतदाताओं के बीच किस मुंह से वोट मांगेंगे? उन्होंने डॉ. यादव को चुनौती देते हुए एमएलसी कार्यकाल में एमएलसी फंड की हेरा-फेरी, मनमानी और अनियमितता को छोड़कर ऐसे एक भी काम का ब्योरा मांगा, जिसे उन्होंने किया है।
उन्होंने कोसी स्नातक निर्वाचण क्षेत्र और स्नातक कर्मियों की बद से बदतर हालात पर चिंता प्रकट करते हुए डॉ. एनके यादव पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि डॉ. एनके यादव ऐसे चुनावी मौसम में झूठा वादा करके स्नातकों को पुन: जातिवाद और जुमलेबाजी में बांधकर उन्हें ठगने के लिए धन-बल और छल का उपयोग करने का कुचक्र रच रहे हैं। उन्होंने परिवर्तन को समय की पुकार बताते हुए कहा कि कोसी स्नातक क्षेत्र और स्नातककर्मियों का सर्वांगीण विकास ही उनका एक मात्र लक्ष्य और सपना है, जिसे पूरा किए बगैर वे चैन की सांस कदापि नहीं ले सकते हैं।

You may have missed