December 8, 2025

प्रवासी मजदूरों के बच्चों की शिक्षा को ले नीतीश सरकार पॉलिसी बनाए : आप

पटना। आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर प्रवासी मजदूरों के बच्चों की शिक्षा को लेकर सरकार से पॉलिसी बनाने की मांग की है ताकि उन बच्चों का साल खराब न हो। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र में मांग की है कि प्रवासी मजदूरों के बच्चों की शिक्षा को लेकर सरकार एक सर्वसम्मत पॉलिसी लेकर आए ताकि उनके बच्चों का एक वर्ष खराब न हो। श्री सुशील सिंह ने कहा लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद हैं। प्रवासी मजदूर स्कूलों से अपने बच्चों के जरूरी डाक्यूमेंट्स व सर्टिफिकेट भी नहीं ले पाए हैं। ऐसे में उन बच्चों को प्रदेश में स्थित नजदीकी स्कूलों में एडमिशन मिलने में भी परेशानी होगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने इस संबंध में सरकार से ऐसी कोई पॉलिसी लाने की मांग की है, जिससे उनका करियर खराब न हो। उन्होंने इस संबंध में सरकार को सुझाव भी दिया है कि उन प्रवासी बच्चों का उनके गांव या शहर के नजदीकी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में उनके मां-बाप या अभिभावक के सिर्फ आधार कार्ड पर बिना किसी रोक-टोक के नामांकन तुरंत हो ताकि बच्चों का पूरा एक साल खराब न हो। इसके साथ ही उन बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें, किताब-पेंसिल और पोशाक की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

You may have missed