‘आप’ कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति का तस्वीर फूंका, शहीदों को दिया श्रद्धांजलि
पटना। भारत-चीन सीमा विवाद में शहीद होने वाले बिहार रेजीमेंट के सैनिकों को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना सिटी के गुरहट्टा चौक पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दिया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने चाईना विरोधी नारे लगाए और चीनी राष्ट्रपति का पुतला भी फूंका। प्रदेश उपाध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि चाइना ने हमारे निहत्थे सैनिकों की हत्या कर बुजदिली का परिचय दिया, प्रधानमंत्री से हम अपील करते हैं कि अपनी ताकत का अहसास कराते हुए चाइना को करारा जवाब दें।
कार्यक्रम में अभिषेक यादव, मृणाल कुमार राज, रंजीत कृष्णा, अजय ठाकुर, प्रकाश सिन्हा, इरशाद हुसैन, पार्वती देवी, संजीव त्रिवेदी, विनय चौधरी, मोहन प्रसाद, मनीष वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, सूरज कुमार, आकाश कुमार, मुकेश महतो, अमन सिन्हा, शाजाद आदि मौजूद थे।


